January 30, 2026

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, बनीं दुनिया की पहली महिला बल्लेबाज


राजकोट । भारतीय महिला कप्तान स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है। वह महिला वनडे क्रिकेट में 10 शतक लगाने वाली पहली एशियाई महिला खिलाड़ी बन गई हैं। खास मामले में 28 वर्षीय बल्लेबाज ने श्रीलंकाई महिला कप्तान चमारी अथापट्टू को पीछे छोड़ा है। दरअसल, आयरलैंड महिला टीम के साथ जारी तीसरे वनडे मुकाबले से पूर्व मंधाना, चमारी अथापट्टू के साथ एशियाई महिला बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर स्थित थीं। मगर तीसरे वनडे में शतक लगाते ही उन्होंने अथापट्टू को अब पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर ने वनडे में नौ शतक लगाए हैं। वहीं स्मृति मंधाना के नाम अब 10 शतक हो गए हैं। जिसके साथ ही वह एशियाई खिलाड़ी के तौर पर वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं।
यही नहीं स्मृति मंधाना महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली दुनिया की संयुक्त रूप से तीसरी बल्लेबाज भी बन गईं हैं। खास मामले में उन्होंने इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट की बराबरी की है। ब्यूमोंट ने वनडे में 10 शतक लगाए हैं। वहीं आयरलैंड के खिलाफ सैकड़ा जमाते हुए मंधाना के नाम भी अब 10 सेंचुरी हो गई है।
भारतीय महिला और आयरलैंड की महिला टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में मंधाना का विस्फोट देखने को मिला है। उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टीम के लिए उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 80 गेंदों का सामना किया। इस बीच 168.75 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाने में कामयाब रहीं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और सात बेहतरीन छक्के देखने को मिले। मैच के दौरान उन्होंने केवल छक्के-चौकों से 90 रन बनाए।

You may have missed