बूथ पहुंचने से पहले पड़ गया युवती का वोट

पिथौरागढ़ । निगम के जागृति कॉलोनी वार्ड में एक युवती के नाम पर किसी दूसरे का वोट डालने का मामला सामने आया है। गुरुवार को युवा मतदाता ज्योति रेखौला ने बताया कि वह वोट डालने बूथ में पहुंची, लेकिन ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने जब उसे बताया कि उसने तो वोट डाल दिया है तो दंग रह गई। ज्योति ने बताया कि उनसे मतदान किया ही नहीं है, कोई और उसके नाम पर वोट डाला आया है। वोटिंग होने से युवती को अपने मतदान के अधिकार से वंचित होना पड़ा।