फर्जी वोट डालने का प्रयास करते कई लोग हिरासत में

काशीपुर । काशीपुर नगरनिगम चुनाव में मतदान को लेकर कई हंगामा देखने को मिला। वहीं कुछ लोगों को फर्जी वोट डालने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज के बूथ पर एक मतदाता मोहर लगाकर मतपत्र केंद्र से बाहर ले आया। इसी दौरान कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ गई। कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस पर वह मतपत्र फेंककर कॉलर छुड़ाकर भाग गया। बाद में मतपत्र पीठासीन अधिकारी को सौंप दिया गया। अल्ली खां केंद्र पर पुलिस ने एक युवक को किशोर समझकर हिरासत में ले लिया। सपा प्रत्याशी नदीम अख्तर ने कोतवाली पहुंचकर उक्त युवक का आधार कार्ड दिखाया। इसपर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। रेलवे प्राथमिक विद्यालय में एक एनआरआई का वोट डालने की कोशिश करते एक युवक धरा गया। वहीं बार एसोसिएशन भवन के केंद्र पर भी एक युवक और एक महिला को फर्जी वोट डालने का प्रयास करते हुए हिरासत में ले लिया। फसियापुरा केंद्र पर भी पुलिस ने फर्जी वोट डालने का प्रयास विफल कर दिया। बाद में पुलिस ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।