मेरी नहीं, बाड़ाहाट की जनता की जीत: भूपेंद्र

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में बाड़ाहाट नगरपालिका सीट पर अध्यक्ष पद पर बंपर वोटों से जीत के बाद निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वह इस जीत का पूरा श्रेय अपने समर्थकों और शहर की जनता को देते हैं। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास और उम्मीद के साथ बाड़ाहाट की जनता ने उन्हें बंपर वोटों से जीत के साथ पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। भूपेंद्र चौहान ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद नगरपालिका क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करूंगा। जनता से चुनाव में जो भी वादे किए हैं, उनको एक-एक कर पूरा करने के लिए तत्पर रहूंगा। शहर का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने अपने समर्थकों और शहर की जनता का आभार व्यक्त किया।