February 22, 2025

फरियादियों की समस्याओं का हो जल्द समाधान डीएम

बागेश्वर । जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने तहसील कांडा का निरीक्षण करते हुए लंबित मामलों में गति लाने व फरियादियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गुरुवार को जिलाधिकारी ने कांडा तहसील के निरीक्षण करते हुए कार्मिकों को नो पेंडेंसी अप्रोच के तहत कार्य करने की नसीहत देते हुए फरियादियों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर जारी होने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों को निश्चित समयावधि के तहत निर्गत किए जाए। ताकि दूरस्थ के ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से तहसील के चक्कर न काटने पड़ें।
जिलाधिकारी ने ई-ऑफिस को बढ़ावा देते हुए कार्मिकों की उपस्थिति बायोमैट्री से सुनिश्चित कराने एवं तहसील परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भूलेख कक्ष का निरीक्षण कर उत्तराधिकार,दाखिला खारिज, खतौनी आदि मामलें कतई भी लम्बित नही रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सर्विस बुक,एनपीएस व जीपीएफ बुक को अपडेट रखने के निर्देश दिए। खराब और निष्प्रयोज्य सामग्रियों,पत्रावलियों की नियमानुसार विनिष्टिकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही तहसील परिसर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित करने हेतु वाल राइटिंग,होर्डिंग स्थापित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ई जनाधार केंद्र,नजारत आदि अनुभागों का निरीक्षण किया तथा कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दलीप सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।