बैजनाथ पुलिस ने जब्त की गयी अवैध शराब की नष्ट

बागेश्वर गरुड़ । आज बैजनाथ पुलिस द्वारा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 5 अभियोगों में जब्त अवैध शराब को उपजिलाधिकारी गरुड़ जनपद बागेश्वर, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, ए0पी0ओ0 माननीय न्यायालय गरुड़ की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा उपरोक्त पांचों अभियोगों से संबंधित माल का नियमानुसार विनष्टीकरण किया गया । उक्त बरामद शराब से सम्बन्धित मुकदमे का निस्तारण होने के पश्चात माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गरुड़ से शराब को नष्ट करने के आदेश प्राप्त हुए थे।
तत्पश्चात सी0ओ0 द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों/CLG सदस्यों/ व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी की कुशलता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए नगर क्षेत्र में शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी साथ ही बताया गया कि अपनी समस्या निसंकोच पुलिस को बतायें पुलिस द्वारा हर सम्भव आपकी मदद की जायेगी। इसी क्रम में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव, नशे के दुष्प्रभाव, सड़क सुरक्षा, नये कानूनों की जानकारी, यातायात नियमों, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने एवं डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
बाद CLG मीटिंग के पुलिस कार्मिको की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए l