बैजनाथ थानाध्यक्ष ने टैक्सी यूनियन सदस्यों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण, सड़क सुरक्षा का पढ़ाया पाठ

बागेश्वर गरुड़ । श्री चन्द्रशेर घोडके ( IPS) पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा जनपद के समस्त प्रभारियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान के तहत जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय लाल शाह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बैजनाथ श्री प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में आज पुलिस टीम द्वारा “सड़क सुरक्षा” माह के अन्तर्गत टेक्सी वाहन चालकों व टेक्सी यूनियन के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिये सीएचसी बैजनाथ चिकित्सा टीम के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया, जिसमें चिकित्सकीय टीम द्वारा टैक्सी स्टैंड, गरूड के कार्यालय में वाहन चालकों का ब्लड प्रेसर व शुगर की जॉच कर कर आवश्यक परामर्श दिया गया।
साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों, उत्तराखण्ड पुलिस एप व ट्रैफिक आई आदि के डीएल निरस्तीकरण संबंधी मामलों एवं मोटर वाहन अधिनियम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए, सड़क दुर्घटनाओं के कारण, दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
स्कूल में जागरूकता
इसी क्रम में चौकी प्रभारी डंगोली श्री महेश चन्द्र द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सिरकोट में जन जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात के नियमों से अवगत कराते हुए नियमों का पालन करने व दुर्घटना में घायलों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने की जानकारी दी इसके अतिरिक्त नशे के सेवन व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों, बाल अपराध, महिला अपराध व सुरक्षा, गुड टच बैड टच की जानकारी दी गई साथ ही हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी देकर बताया गया कि अपनी शिकायत नि:संकोच पुलिस को बताएं पुलिस द्वारा हर सम्भव आपकी सहायता की जाएगीl