देवप्रयाग विस में होगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध

श्रीनगर गढ़वाल । प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध शुरू होने पर नगर पंचायत कीर्तिनगर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामलाल नौटियाल ने कहा कि विधानसभा देवप्रयाग में भी किसी भी कीमत पर प्रीपेड मीटर नहीं लगाने दिये जाएंगे। कहा कि गरीब जनता को लूटने के लिए सरकार स्मार्ट मीटर लगा रही है। जिससे गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है। साथ ही मध्यम वर्ग के लोगों पर भाजपा आर्थिक बोझ डालने प्रयास कर रही है। नौटियाल ने राज्य सरकार से तत्काल स्मार्ट प्रीपेड मीटर का काम रोकने की बात कही है।