March 14, 2025

अंकिता भंडारी के नाम पर हो सड़क का नाम


पौड़ी ।  महिला मंगल दल श्रीकोट व स्थानीय ग्रामीणों ने नर्सिंग कालेज से ग्राम श्रीकोट होते हुए अनुसूचित जाति बस्ती से अंकिता भंडारी के घर तक मोटरमार्ग का निर्माण किए जाने की मांग उठाई है। महिला मंगल दल ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द मोटरमार्ग का निर्माण करने व मोटरमार्ग का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखने की मांग उठाई है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पौड़ी- श्रीनगर हाईवे स्थित नर्सिंग कॉले से ग्राम श्रीकोट होते हुए अंकिता भंडारी के घर तक मोटर मार्ग का निर्माण होना है लेकिन अभी तक मोटर मार्ग की वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। कहा कि उक्त सड़क का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखने के लिए पूर्व में पत्राचार किया गया लेकिन इस ओर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि 20 फरवरी तक मोटर मार्ग की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में भवानी देवी, लज्जावती देवी, विधाता, यशोदा, गायत्री, अनिता देवी आदि शामिल रहे।