बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण की प्रगति से समिति को अवगत कराएं : नीमा

बागेश्वर । टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण की प्रगति रिपोर्ट नहीं मिलने पर संघर्ष समिति ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज समिति के लोगों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रेल मार्ग निर्माण की प्रगति रिपोर्ट उन्हें भी उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि मार्ग को लेकर किसी तरह भी असमंजय की स्थिति न बने। समिति से जुड़े लोग अध्यक्ष नीमा दफौटी के नेतृत्व में मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग राष्ट्रीय प्रोजक्ट है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी सर्वे कर निर्माण कार्य शुरू करने की बात की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार इसके निर्माण की पहल कर रहे हैं। गत दिनों उन्हें जानकारी मिली की सर्वे कार्य पूरा हो गया है। अब बजट स्वीकृत होकर निर्माण कार्य शुरू होना बांकी है, लेकिन गत दिनों जिला मुख्यालय से लगे खोली गांव में रेलवे स्टेशन व कॉलोनी की सर्वे के लिए टीम आने की बात सामने आई है। इसका ग्रामीणाों ने विरोध किया है, जबकि टीम के आने की जानकारी न तो जिलाधिकारी को है और उन्हें। उन्होंने जिलाधिकारी से रेलवे मार्ग की प्रगति रिपोर्ट मंगाकर उन्हें भी उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही सर्वे के नाम पर जो भी टीम भविष्य में जिले में आती है वह जिला प्रशासन और संघर्ष समिति को विश्वास में लेकर ही आए। इस मौके पर केशवानंद जोशी, प्रताप सिंह दानू, अर्जुन देव, गीता रावल, हरीश सोनी, हेमलता, चरण सिंह बघरी, विक्रम सिंह देवड़ी आदि मौजूद रहे।