सफाईकर्मी को दे दिया कापी चेक करने का लॉग इन पासवर्ड,तकनीकी विवि पर अनियमतता के आरोप में छात्रों का हंगामा

देहरादून । डीएवी के छात्रों ने मंगलवार को उत्तराखंड तकनिकी विश्विद्यालय में प्रदर्शन कर तालेबंदी कर दी। उन्होंने विवि पर फर्जी तरीके से डिग्रियां बांटने के आरोप में जमकर हंगामा किया। साथ ही वीसी डा. ओंकार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डा. वीके पटेल को तत्काल हटाने की भी मांग की। उनका आरोप है कि विवि में फेल छात्रों को भी डिग्रियां बांटी जा रही है। डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि विवि में कुछ फेल छात्रों को भी डिग्रियां बांटी गई हैं।जिसको विवि गलती बता रहा ह है,लेकिन ये गलती नहीं सोची समझी साजिश है। उन्होंने वर्तमान में चल रहे विश्विद्यालय की उत्तर पुस्तकिओं के मूल्यांकन के तरीके पर भी कड़ी आपत्ति जताई। आरोप लगाया कि उत्तर पुस्तकिओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को यूजर नेम एवं पासवर्ड देकर उत्तराखंड तकनिकी विश्विद्यालय ने गोपनीयता भंग की है। कई शिक्षक तो राज्य छोड़कर भी चले गए हैं और फिर भी घर बैठे अपने परिवार के साथ मिलकर उत्तर पुस्तकिओं का मूल्यांकन कर रहे हैं। ऐसे में इसकी गोपनीयता कैसे रहेगी।
उन्होंने विवि का वीसी राज्य के किसी मूल निवासी को बनाने की भी मांग की। ताकि वो पहाड़ के युवाओं का हित देख सके। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु रावत, अतुल सक्सेना, आकाश वर्मा, सौरभ सेमवाल, स्वयं रावत, आदित्य राणा, दक्ष रावत, मधुरम शर्मा, और कबीर मलिक सहित कई लोग मौजूद रहे।
सफाईकर्मी को दे दिया कापी चेक करने का लॉग इन पासवर्ड
वहीं हंगामे के दौरान एक छात्र ने बताया कि उनके मोहल्ले में एक सफाई कर्मी के पास भी यूऍमएस पोर्टल का पासवर्ड है, जो उनके फ़ोन पर एस एमएस के जरिए आया है, जिसका इस्तेमाल कापियां चेक करने के लिए किया जा रहा है। छात्रों ने वाईस चांसलर डॉ. ओमकार सिंह पर यूऍमएस और इआरपी चयन करने में अपनी मनमानी करने और परिचितों को आर्डर देने पर भी कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही तत्काल यूएमएस और ईआरपी बदलने की मांग की है।