भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री नव्व अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हत्या, लूट और अपराध अपने चरम पर हैं, जबकि सत्ता के संरक्षण में दबंग और अराजक तत्व बेलगाम होते जा रहे हैं। शाहजहांपुर में पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, बरेली में डीएसपी का घर और गाड़ी जला दी गई, उन्नाव में एक युवक की हत्या कर दी गई, और जेलों में अधिकारी खुद अपने ही सहयोगियों के खिलाफ शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।राजधानी लखनऊ में इफ्तार के बाद मीडिया से बात करते हुए नव्व अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा उपचुनाव में पुलिस का इस्तेमाल करके बूथों को लूट रही है और विपक्षी दलों के नेताओं पर झूठे मुकदमे लगवाकर उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार खुद पुलिस से गलत काम करवाएगी, तो उसे उनके अपराधों को भी छिपाना पड़ेगा।उन्होंने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। मरीजों को सही इलाज और दवा नहीं मिल रही है। भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए सांप्रदायिक मुद्दे उछालकर जनता को गुमराह कर रही है।उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों को पूरी तरह असफल करार देते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर हैं। नोटबंदी और दोषपूर्ण जीएसटी से न तो भ्रष्टाचार कम हुआ और न ही व्यापार को कोई लाभ मिला। इसके विपरीत, व्यापार तबाह हो गया और उपभोक्ताओं की जेब पर भारी बोझ बढ़ गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है।