पुलिसिया इकबाल को चुनौती देते हुए चौकी चौक के सामने लाखों की चोरी,पुलिस पेट्रोलिंग पर उठे सवाल

बहराइच । कोतवाली नगर क्षेत्र के घण्टाघर चौक पर आदर्श पुलिस चौकी चौक के सामने पुलिसिया इकबाल को धता बताते हुए चोरों ने बीती रात सेंध लगाकर लाखों की नगदी और रेडीमेड पर हाथ साफ कर दिया। अलसुबह हुई इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है जबकि व्यापारियों ने पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े किये हैं।
आदर्श पुलिस चौकी घण्टाघर से चन्द कदम की दूरी पर कोतवाली नगर क्षेत्र के गुदड़ी निवासी रविशंकर मिश्रा पुत्र लालता प्रसाद धीरू कलेक्शन नाम से रेडीमेड का कारोबार करता है। प्रतिदिन की तरह वो अपनी दुकान रात में बन्द कर चला गया। अगले दिन सुबह जब रविशंकर ने अपनी दुकान का शटर उठाया तो दुकान में रखे रेडीमेड कपड़े अस्त व्यस्त जमीन पर पड़े मिले, अंदर जाने पर देखा कि चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार काटकर दुकान में रखे करीब एक लाख रुपये की नगदी और हजारों के रेडीमेड कपड़ो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर व्यापारियों में आक्रोश है। चौक बाजार के व्यापारियों का कहना है कि जब आदर्श पुलिस चौकी से चन्द कदम की दूरी पर चोरों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे डाला तो क्षेत्र के अन्य स्थानों का क्या हाल होगा। व्यापारी रामकुमार का कहना है कि चौकी प्रभारी की क्षेत्र में पकड़ ढीली होने का यह परिणाम है। हालांकि घटना के बाद से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेश कुमार सिंह खुलासे के लिये प्रयासरत हैं। उन्होंने घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही जल्द खुलासे के निर्देश मातहतों को दिए हैं।
–