April 27, 2025

25 साल से प्रदेश को लूट रही भाजपा-कांग्रेस: पवार


बागेश्वर ।   उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा का बागेश्वर पहुंचने पर स्वागत किया। यहां मोर्चा ने चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार ने कहा कि 25 सालों से भाजपा और कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का काम किया है। इसलिए प्रदेश के लोग नया विकल्प ढूंढ रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका असर देखने को भी मिलेगा। पिंडारी मार्ग स्थित एक पैलेस में शुक्रवार को आयोजित गोष्ठी में कुमाउं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि उत्तरखंड की बेहतरी के लिए संकल्प एक विकल्प का नारा के साथ मोर्चा प्रदेश में भ्रमण कर रही है। 11 पर्वतीय जिलों में चिंतन गोष्ठी के माध्मय से प्रदेश के कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की जा रही है। लोगों के सुझाव भी लिए जा रहे हैं। मोर्चा उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। प्रदेश के नेता मौज काट रहे हैं। महासचिव मोहित डिमरी ने कहा कि प्रदेश में सशक्त भू-कानून और मूल निवासी की मांग को लेकर सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। राज्य आंदोलनकारी व सवाल संगठन के अध्यक्ष रमेश पांडेय कृषक ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन की मुख्य मांग पृथक पर्वतीय राज्य की थी, परंतु बहुत चालाकी से हमें एक भू-भाग दे दिया। दिनेश चंद्र मास्टर निरंजन चौहान, भरत रावत, हरपाल पवार, चित्रपाल सजवाण, खष्टी कोरंगा, लोकेश पांडे, नारायण कोरंगा आदि मौजूद रहे।