समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का चयन परिणाम निरस्त

हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से बीते 28 मार्च को जारी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का अंतिम चयन परिणाम निरस्त कर दिया गया है। चयन परिणाम में तकनीकी त्रुटि सामने आने के बाद आयोग ने करीब 136 पदों पर घोषित अभ्यर्थियों के चयन परिणाम निरस्त किए हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से इस संबंध में बुधवार को आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई है।
आयोग के प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह की ओर से बीते 28 मार्च इस परीक्षा अंतिम चयन परिणाम जारी किया गया था। चयन अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची भी वेबसाइट पर जारी की गई थी। आयोग की ओर से उत्तराखंड सचिवालय के लिए समीक्षा अधिकारी के 53 पदों पर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी के सात पदों पर, उत्तराखंड राजस्व परिषद के समीक्षा अधिकारी के आठ पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी किया था।
इसके अलावा उत्तराखंड सचिवालय के लिए सहायक समीक्षा अधिकारी के 60 पदों पर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के लिए सहायक समीक्षा अधिकारी के दो पदों पर और उत्तराखंड राजस्व परिषद् के लिए सहायक समीक्षा अधिकारी के छह पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी किया गया था। आयोग की ओर से 26 और 27 अक्टूबर 2024 को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा एवं 24 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक विभिन्न तिथियों में आयोजित कंप्यूटर के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा, कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी टंकण परीक्षा तथा अभ्यर्थियों की ओर से पदों के लिए प्रस्तुत की गई वरीयता के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में अभ्यर्थियों का चयन पदवार तथा विभागवार जारी किया गया था।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि 28 मार्च को जारी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 के चयन परिणाम में तकनीकी त्रुटि सामने आई है। इसे गंभीरता से लेते हुए चयन परिणाम निरस्त कर दिया गया है। बताया कि संशोधित चयन परिणाम एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा।