December 23, 2024

जनसुनवाई में 1995 से कटी जमीन का मुआवजा न मिलने की बात आई सामने

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार )  आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जन सुनवार्इ आयोजित की गयी। जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों के द्वारा 18 शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर निराकरण कर शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कही। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी।
जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता नारायण सिंह ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि मॉ मैचुला मंदिर से गिरेछेना मोटर मार्ग के निर्माण में कटी हुर्इ नाप भूमि का मुआवजा दिलाने की मॉग की उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि मोटर मार्ग के निर्माण में वर्ष 1995 में सड़क निर्माण कार्य किया गया तब से आज तक उन्हें कटी हुर्इ भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है इस संबंध में जिलाधिकारी ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पूर्व ग्राम प्रधान भन्तोला त्रिलोक सिंह एवं खीम सिंह व भन्तोला के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि तल्ला भन्तोला-झॉकरा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 10 वर्ष पूर्व में शुरू किया था जबकि भन्तोला से झॉकरा की ओर डेढ़ किमी सड़क काटी गयी सड़क काटने के पश्चात वर्तमान तक भी सड़क में डामरीकरण कार्य नहीं किया गया है जिस कारण यातायात से लेकर स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है तथा ढप्टी से झॉकरा तक 04 किमी मोटर मार्ग का निर्माण हो चुका है उन्होंने झॉकरा से तल्ला भन्तोला के मोटर मार्ग को जोड़ने के साथ ही कटी हुर्इ सड़क में डामरीकरण कराने की मॉग की इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधि0अभि0लोनिवि कपकोट को निर्देश दिये कि मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए जॉच आख्या उपलब्ध करायें ताकि सड़क में सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य किया जा सके। नन्दी देवी ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि ऑगनबाड़ी केन्द्र खांकर प्रथम में ऑगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति के संबंध में विज्ञप्ति निकाली थी लेकिन उन्होंने नियुक्ति को खांकर द्वितीय से नियुक्ति करायी गयी है उन्होंने जॉच की मॉग की इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये है कि प्रकरण की जॉच कर तत्काल आख्या प्रस्तुत करें। समस्त क्षेत्रवासी नदीगॉव के ग्रामीणों ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि गोमती पुल से नदीगॉव नदी के किनारे लिंक रोड़ का निर्माण कराने की मॉग की इस संबंध में अधि0अभि0 लोनिवि को सड़क का निर्माण किये जाने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। धना देवी निवासी कुकरौली ने अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर कहा कि प्राथर्नी गरीब परिवार की है मेहनत मजदूरी कर पालन पोषण करती है प्रार्थनी का आवासीय मकान जीर्णशीर्ण हो चुका है उन्होंने आवास की मॉग की इस संबंध में जिलाधिकारी ने प्रार्थनी को प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने हेतु परियोजना निदेशक डीआरडीए को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। खीम सिंह गढिया निवासी द्वारसों ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि ग्राम पंचायत आरे द्वारसों में पूर्व में निर्मित पुलिया को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण ग्रामवासियों की आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने सुरक्षा दीवार बनाने की मॉग की इस संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं अधि0अभि0सिंचार्इ को सुरक्षा दीवार बनाये जाने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निर्मला देवी, नन्दी देवी एवं सौराग के ग्रामीणों ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि ग्राम पंचायत सौराग के तोक उंगिया से सौराग के अन्तर्गत पीएमजीएसवार्इ के तहत सड़क निर्माण किये जाने हेतु सर्वे की जा चुकी है लेकिन सर्वे के उपरान्त भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है उन्होंने सड़क निर्माण कराने की मॉग की इस संबंध में जिलाधिकारी ने अधि0अभि0पीएमजीएसवार्इ कपकोट को प्राथमिकता के साथ सड़क का निर्माण कार्य शुरू किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। हेमा देवी निवासी मनकोट ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अन्त्योदय कार्ड बनाने के मॉग की इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नारायणी देवी निवासी डुंगरी ने शिकायती पत्र प्रस्तुत कर कहा कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है मै एक गरीब परिवार की महिला हूॅ आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है मकान भी जीर्णशीर्ण हो चुका है आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मॉग की जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बागेश्वर को प्रार्थनी को आर्थिक सहायता दिलाये जाने हेतु जॉच कर तत्काल आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जनसुनवार्इ में जिलाधिकारी ने पिछले जनसुनवार्इ में प्राप्त शिकायतों का भी विभागवार समीक्षा की। सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। जिन विभागों की शिकायते लम्बित है वे तत्काल प्रभाव से शिकायतों का निस्तारण करें। शिकायतों का समय से निराकरण न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लार्इ जायेगी।
जनसुनवार्इ में उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर, अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट संजय कुमार पाण्डेय, पीएमजीएसवार्इ कपकोट पंकज कुमार, बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी बीपी मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक सहित जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।