September 21, 2024

कांग्रेस 14 फरवरी को पीएम मोदी के उत्तराखण्ड आगमन पर विरोध प्रदर्शन करेगी

देहरादून ( आखरीआंख )  उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 फरवरी को उत्तराखण्ड आगमन पर विरोध प्रदर्शन के साथ उनका घेराव करेगी। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम ंिसंह ने एक बयान में कहा कि प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वादा खिलाफी के लिए 14 फरवरी को उनके जनपद उधमंिसहनगर के रूद्रपुर आगमन पर उनका विरोध एवं घेराव करेगी।
 प्रीतम ंिसह ने कहा कि उत्तराखण्ड में हरिद्वार तथा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहरीली शराब से लगभग 150 से अधिक लोगों की असमय मौत हो गई परन्तु प्रधानमंत्री ने इस पर संवेदना का एक शब्द भी नहीं कहा तथा उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश सरकारें भी संवेदनहीन बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि दोनों राज्य सरकारों द्वारा जो कार्रवाई अब की जा रही है यह कार्रवाई यदि समय रहते की जाती तो इतना बड़ा जन संहार नहीं होता। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने अपनी प्रत्येक चुनावी सभाओं में राज्य के किसानों से वादा किया था कि प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माॅफ किया जायेगा तथा गन्ना किसानो ंके बकाये का 15 दिन के अन्दर भुगतान किया जायेगा। आज राज्य की भाजपा सरकार को दो साल होने को हैं परन्तु अभी तक न तो किसानों का कर्ज माॅफ हुआ है और न ही गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान हो पाया है तथा किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राफेल लडाकू विमान खरीद में करोडों रूपये का भ्रष्टाचार उजागर होने पर श्री मोदी सरकार की पोल खुल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने-आपको देश का चैकीदार कहते हैं परन्तु उन्होंने अपने चहेते लोगों के माध्यम से जिस प्रकार देष को लूटने का काम किया है उससे स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है कि चैकीदार चोर है। उन्होंने कहा कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार में लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं।