September 21, 2024

रुद्रप्रयाग जनता दरबार में 47 शिकायतांे में 33 का मौके पर निस्तारण 

रुद्रप्रयाग ( आखरीआंख ) जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में पुराने विकास भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों ने 47 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिलाधिकारी की ओर से मौके पर 33 शिकायतों का निस्तारण किया गया और अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर फरियादियों ने सडक, पेयजल, आवास, खाद्य, समाज कल्याण आदि से संबंधित शिकायते दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने पूर्व में जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की। शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में श्रीमती शिवदेई ग्राम फलाटी ने राशन कार्ड बनाने, अव्वल सिंह रौतेला ने आपदा पीडित को विस्थापन सूची में चयनित करने, विजय सिंह ग्राम सौराखाल ने गौरादेवी कन्याधन योजना में कुमारी मनीषा का नाम गलत हो जाने से एफडीआर में नाम सही करवाने, सुजान सिंह ग्राम घेघड़ ने प्रधानमंत्री आवास चाहने, प्रेमपाल सिंह चैहान ग्राम क्यार्क बरसूडी ने खाद्य भण्डार बसुकेदार के किराये, समस्त ग्राम वासी क्यार्क बरसूड़ी ने भुनाल गांव-क्यार्क बरसूड़ी तक पेयजल योजना आपूर्ति करने एवं ग्राम सभा क्यार्क बरसूडी से जमेथी तोक तक सड़क निर्माण, विमला देवी ग्राम झिरमोली ने आवास चाहने, समस्त ग्राम पंचायत किरोडा ने गुप्तकाशी-मयाली मार्ग 33 किमी मार्ग पर लोनिवि रुद्रप्रयाग द्वारा कार्य करवाया जा रहा है जिसमें एक स्कबर बनाने, सतवीर सिंह जग्गी ग्राम जग्गी काण्डई ने राजकीय इन्टर कालेज दशज्यूला (काण्डई) में शिक्षकों के रिक्त पदों तथा व्यायाम का पद सृजित करने, प्रदीप कुमार ग्राम देवली भणिग्राम ने 16 व 17 जून 2013 में केदारनाथ में आई भीषण दैवीय आपदा का मुआवजा न मिलने, सुरेन्द्र सिंह चैहान ग्राम नौना एवं खाल्यूं ने राशन कार्ड आॅनलाइन न होने, उमराव सिंह ग्राम बुडोली ने चाका-बुडोली मार्ग कटिंग से मुआवजा न मिलने और सड़क से मकान की दूरी केवल 25 मीटर के संबंध में, गमथू लाल ग्राम भेतसेम ने आॅलवेदर रोड़ मंे प्रार्थी की नाम भूमि एवं मकान का प्रतिकर दिलाये जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गयी। इस अवसर एसडीएम सदर देवानंद शर्मा,  डीडीओ एएस गुज्याल, डिसीवीओ डाॅ अशोक कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला, अधिशासी अभियंता इन्द्रजीत बोस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।