नैनीताल-भवाली में पार्किंग फुल, हल्द्वानी तक जाम का असर
हल्द्वानी । कैंचीधाम मेले में बाबा नीब करौरी के दर्शन को आने वाले भक्तों और वीकेंड पर नैनीताल समेत पहाड़ घूमने आ रहे पर्यटकों की उमड़ी भीड़ ने शनिवार को नैनीताल से लेकर हल्द्वानी तक जाम लगाए रखा। चारों तरफ वाहनों का रेला लगा रहा। नैनीताल और भवाली में गाड़ी पार्क करने को जगह नहीं बची। जिस कारण वाहनों का दबाव बढ़ने से हल्द्वानी तक जाम का असर रहा। देर रात तक यातायात कर्मी ट्रैफिक कंट्रोल करने में लगे रहे। नैनीताल शहर में सुबह और दोपहर बाद जाम की स्थिति बनी। माल रोड में पर्यटकों के वाहन रेंग-रेंगकर चलते दिखे। तल्लीताल चुंगी के पास जाम की स्थिति सबसे अधिक रही। वहीं, सूखाताल क्षेत्र में भी दिनभर वाहन जाम में फंसे रहे। किलबरी-पंगोट, नैनीताल-कालाढूंगी, नैनीताल-भवाली रोड में पर्यटकों के वाहनों से जाम लगा। वाहनों की कतारें लगने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वीकेंड के चलते शनिवार दोपहर से पहले ही शहर की बड़ी एवं मुख्य पार्किंग डीएसए समेत मेट्रोपोल, बीडी पांडे और सूखाताल पार्किंग फुल हो गई। इसके बाद पर्यटक वाहन शहर में रेंगते हुए नजर आए।
