July 14, 2025

बागेश्वर । अगले 3 घंटों में (येलो अलर्ट – 15 जून 2025, 01:30 am से 4:30 am बजे तक ) जनपद – बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा डोईवाला ,ऋषिकेश ,मसूरी, रुड़की ,पुरोला ,बड़कोट ,गंगोत्री ,सोनप्रयाग, केदारनाथ ,कर्णप्रयाग ,श्रीनगर ,बद्रीनाथ ,हल्द्वानी ,डिडीहाट ,लोहाघाट ,टनकपुर ,खटीमा ,सितरगंज ,रुद्रपुर मे तथा इनके आस पास के छेत्रों मे बिजली चमकने, तेज बारिश होने, तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है।