July 14, 2025

शराब पीकर हंगामा करने वाले शराबी को बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बागेश्वर गरुड । एसपी बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके, महोदय द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने को सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा दिनांक 16-06-2025 को निवासी ग्राम बमराड़ी थाना बैजनाथ द्वारा डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर रहा है सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति महेश गिरी गोस्वामी पुत्र घनश्याम गिरी गोस्वामी, निवासी बमराड़ी बैजनाथ जो लगातार हंगामा कर रहा था सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने व शान्ति भंग करने पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। उक्त व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।