हवालबाग ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पर जताई आपत्ति
अल्मोड़ा । हवालबाग ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन को लेकर विवाद गहराने लगा है। निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख और प्रत्याशी बबीता भाकुनी ने भाजपा प्रत्याशी हिमानी कुंडू के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराते हुए निर्वाचन अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। बबीता भाकुनी का आरोप है कि हिमानी कुंडू का नाम मतदाता सूची में नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में और दूसरा अल्मोड़ा के शैलगूंठ गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर दर्ज है। उन्होंने कहा कि यह तथ्य नामांकन पत्र में छिपाया गया है, जो नियमों का उल्लंघन है। भाकुनी का यह भी कहना है कि हिमानी कुंडू ने उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 की धारा 9(6) और 9(7) का उल्लंघन किया है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर हिमानी कुंडू का नामांकन निरस्त करने की मांग की है।
