December 5, 2025

बागेश्वर में रोजगार मेला 27 अगस्त को, 3000 से अधिक पदों पर युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर

बागेश्वर । जिले के युवाओं के लिए खुशखबरी है। रोजगार कार्यालय एवं कैरियर काउंसलिंग सेंटर, बागेश्वर की ओर से आगामी 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला आईटीआई कमेडी बागेश्वर परिसर में प्रातः 9 बजे से शुरू होगा।

मेले में देशभर की नामी कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करेंगी। इस मेले में 3000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें युवाओं के लिए 12 से अधिक कंपनियां अपनी आवश्यकतानुसार योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

योग्यता एवं आवश्यक दस्तावेज

मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा एवं आईटीआई रखी गई है।
अभ्यर्थियों को साथ लाना होगा –

शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति

आधार कार्ड

बायोडाटा

पासपोर्ट साइज फोटो

पंजीकरण की प्रक्रिया

युवाओं को मेले में सम्मिलित होने के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए विभाग की ओर से QR Code तथा लिंक उपलब्ध कराया गया है –
https://forms.gle/F2qWEkndsenArr6K7

युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर

इस रोजगार मेले का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना तथा उन्हें विभिन्न कंपनियों से सीधे जोड़ना है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी योग्यता के अनुसार उचित नौकरी प्राप्त करें।