September 21, 2024

कम नहीं हो रही पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से की आग

रुद्रपुर ( आखरीआंख ) श्रीनगर के पुलवामा में विगत दिवस आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएस जवानों पर किये गये हमले में 44 वीर जवानों के शहीद होने से रोषित महिलाओं ने आज अग्रसेन चैक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व आतंकवादी सरगना अजहर मसूद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर उनके पुतलों पर जूतों की बौछार कर आग के हवाले किया। इससे पूर्व महिलाओं ने गायत्री मंत्र के साथ दो मिनट का मौन रखकर शहीद वीर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। महिलाओं ने प्रधानमंत्री से भी आग्रह किया कि वह इसका बदला लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाये। पुतला फूंकने वालों में श्वेता मिश्रा, पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा, पार्षद प्रीती साना, महेंद्री शर्मा, देवी मंडल, मीना शर्मा, रीना जग्गा, सीमा देवी, सरोज रानी, नीलम आर्या, रश्मि रस्तोगी, माया श्रीवास्तव, श्वेता, अंजना साना, प्रतिभा तिवारी, शालिनी बोरा, रचना भारद्वाज, नीता श्रीवास्तव, शिवानी, अलका, मधु राय, ललिता पाठक, अरूणा सिंह, ठाकुर रामा देवी, नीलम लूथरा आदि मौजूद थीं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के विरोध में सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पाकिस्तान का पुतला फूंका। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने की सराहना की। जिला संयोजक रचित सिंह ने कहा कि इस घटना से देश में रोष है। हर नागरिक इस घटना के आरोपियों के िखलाफ निर्णायक जवाब की मांग करता है।  इस दौरान कुमाऊं सयोजक गोपाल पटेल, छात्र महासंघ उपसचिव देवेश कुमार, सौरभ राठौर, दीपक भट्टð, विपिन पांडे, चंदन भट्टð, रवि गंगवार, आयुष, राहुल गुप्ता, रोहित प्रजापति, गोपाल बावू, अश्वनी, मोहित, सौरभ सोलंकी, अश्विनी, आकाश, साक्षी, श्वेता, दीक्षा सिंह, मेघा रावत, शिवानी राठौर, नीलम, ज्योति आदि छात्र छात्राएं शामिल थे।
उधर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री परवेज खान की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अग्रसेन चैक पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवाद के पुतले को आग के हवाले किया। परवेज ने कहा कि वीर सैनिक देश की आन बान हैं। उन्हीं के कारण देशवासी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला देश की जनता पर हमला है। महानगर अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद राठौर व महामंत्री चन्द्रसेन कोली ने कहा कि देशवासियों को एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में सहयोग करना होगा। इस दौरान तौसीम अहमद, अरबाज खां, शमीम खां, खलील खां, अबेसुल, निजाम अहमद, रानिब, इम्तियाज अहमद, लियाकत अली, रंजीत आदि मौजूद थे।