December 6, 2025

रोजगार मेले में युवाओं को मिला सुनहरा अवसर – जिलाधिकारी अशिष भटगांई

बागेश्वर। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखण्ड के तत्वावधान में आईटीआई कमेड़ी परिसर में आयोजित रोजगार मेले ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में नया आयाम दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अशिष भटगांई ने मेले में प्रतिभाग कर युवाओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद बागेश्वर के युवा प्रतिभा और कौशल में किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने युवाओं को निरंतर प्रयासरत रहने और नए अवसरों को अपनाने की प्रेरणा दी।

जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने बताया कि रोजगार मेले हेतु 604 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिनमें से 561 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले में टाटा मोटर्स (पंतनगर), बजाज कैपिटल, युवा शक्ति फाउंडेशन, एलआईसी, पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि., उत्कर्ष बैंक, आईसीएस बोर्ड, एसबीआई लाइफ, हीरो, अदाणी ग्रुप सहित कुल 13 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया।

कंपनियों द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में 265 प्रतिभागियों को द्वितीय चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, वहीं 87 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया। इनमें से 22 चयनित युवाओं को मौके पर ही मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी ने ऑफर लेटर प्रदान कर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को रोजगार से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं और जिले की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिक से अधिक युवा इस अवसर का लाभ उठाकर अपने करियर को नई दिशा देंगे।