December 5, 2025

कुमाऊं के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट


हल्द्वानी ।   हल्द्वानी में गुरुवार को मौसम सुहावना रहा। कुमाऊं में शुक्रवार को नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को हल्द्वानी में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। करीब नौ बजे बारिश रुकी और मौसम साफ हो गया। दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाए और बारिश शुरू हुई। हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया की 29 अगस्त को कुमाऊं के तीन जिलों नैनीताल, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।