December 5, 2025

छेनागाड़ में नौ लापता लोगों का 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग


रुद्रप्रयाग ।   छेनागाड़ में बादल फटने से लापता हुए नौ लोगों का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि एक छोटी जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम तो किया जा रहा है किंतु इस मशीन के सहारे मलबा हटाने में लंबा समय लगेगा। लोगों ने जल्द सड़क खोलने और बड़ी मशीनें भेजकर मलबा हटाने की मांग की है। बसुकेदार तहसील क्षेत्र के आपदा प्रभावित छेनागाड़ में आपदा के चार दिन बाद भी मलबा हटाने के काम में तेजी नहीं आ पाई है। इसका प्रमुख कारण मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग जगह-जगह बंद होना है। जैसे जैसे दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं, लापता लोगों के परिजनों में निरंतर मायूसी छा रही है। सोमवार को छेनागाड़ में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें तो पहुंची किंतु कुछ देर मैन्युल तरीके से मलबा हटाया गया जबकि एक छोटी जेसीबी मशीन से भी मलबा हटाने का काम किया गया। किंतु अब भी चारों ओर मलबे के ढेर लगे हैं। 15 फीट से अधिक मलबा हटाने के लिए बड़ी मशीनों की जरूरत महसूस हो रही है। वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से भी मलबा हटाने के काम में दिक्कतें पेश आ रही है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मोटर मार्ग खुलने तक रेस्क्यू टीमें पैदल मौके पर पहुंच रही है। जबकि मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है जल्द से जल्द छेनागाड़ तक पहुंच बनाई जा सके ताकि बड़ी मशीनें पहुंचाकर युद्ध स्तर पर मलबा हटाने का काम शुरू किया जा सके।