राजस्व ग्राम की अधिसूचना में देरी से ग्रामीण नाराज
हल्द्वानी । बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने की अधिसूचना में हो रही देरी से नाराज़ ग्रामीणों ने हाटकालिका मंदिर परिसर में बड़ी मंत्रणा सभा की। करीब 300 महिला-पुरुष एकत्रित हुए और आंदोलन की रणनीति पर विचार किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि जिला स्तरीय वन अधिकार समिति से फाइल स्वीकृत हो चुकी है और शासन स्तर पर केवल अधिसूचना जारी करना शेष है। लेकिन शासन ने फाइल को वन विभाग को भेज दिया। पिछले 15 महीनों से फाइल एक ही टेबल पर लंबित है। इधर जनप्रतिनिधि दावा कर रहे हैं कि पत्रावली पर काम चल रहा है। पूर्व सैनिक संगठन ने शासनादेश अभिलंब जारी करने की मांग उठाई। बैठक में भरत नेगी, प्रमोद कॉलोनी, कमलापति जोशी, कुन्दन चुफाल, हीरा सिंह बिष्ट, संध्या डालाकोटी, त्रिलोक सिंह (मंटू), बलवंत सम्बल, रमेश सिंह कार्की, चंद्र सिंह दानू, पूरन सिंह परिहार, कुंदन सिंह और भुवन शर्मा आदि रहे। बैठक का संचालन पंकज कोरंगा ने किया और अध्यक्षता आनंद सिंह सिजवली ने की।
