January 30, 2026

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी


हरिद्वार ।  ज्वालापुर क्षेत्र में सब्जी बेचने वाले एक व्यक्ति ने मेरठ के युवक पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। ज्वालापुर मेन रोड निवासी अफजाल ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करता है। बताया कि उसकी मुलाकात मेरठ निवासी अतेंद्र कुमार से हुई, जो अभी ज्वालापुर के सीतापुर में कब्रिस्तान के पास रहता है। आरोप है कि मेलजोल बढ़ने पर 12 मार्च 2023 को अतेंद्र ने अफजाल के बड़े बेटे फैजान को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसने दावा किया कि उसके आला अफसरों से संबंध हैं और यह काम 20 लाख रुपये में हो सकता है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर अफजाल ने असमर्थता जताई, लेकिन आरोपी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह 15 लाख रुपये में ही काम कर देगा और जरूरत पड़ने पर लोन भी दिलवा देगा।

You may have missed