रणकुड़ी ग्राम पंचायत में पहली खुली बैठक सम्पन्न, विकास के नए आयाम गढ़ने का लिया संकल्प
गरुड़ (बागेश्वर)। विकास खंड अंतर्गत रणकुड़ी ग्राम पंचायत में शनिवार को पंचायत घर में पहली खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद मिश्रा ने पंचायत के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं देकर की। उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पन नाथ गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य भाष्कर बोरा तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता भएड़ा को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि नया पंचायती दल क्षेत्र को विकास के नए मुकाम पर ले जाएगा।
विवाह पंजीकरण अब अनिवार्य
अपने संबोधन में ग्राम विकास अधिकारी श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि वर्तमान समय में विवाह पंजीकरण (यूसीसी) को सरकार ने अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि लोग समय रहते विवाह पंजीकरण नहीं कराते हैं, तो उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि ग्रामीण चाहें तो पंचायत स्तर पर ही शिविर आयोजित कर विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा।
मनरेगा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
ग्राम विकास अधिकारी (मनरेगा) रविन्द्र सोनी ने मनरेगा के अंतर्गत चल रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जनता को योजना के हर पहलू से मार्गदर्शन करते हुए आगामी कार्ययोजना भी प्रस्तुत की।
स्वास्थ्य और कल्याण योजनाओं की जानकारी
बैठक में उपस्थित एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने महिलाओं व बच्चों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी साझा की।
वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी पंकज कोहली ने ग्रामीणों से आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस कार्ड से ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी अस्पतालों व पैनल अस्पतालों में निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल सकती है।
जनकल्याण पर विस्तृत चर्चा
बैठक में राशन कार्ड, विभिन्न पेंशन योजनाओं, आवास योजनाओं सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।
बैठक में रही जोरदार सहभागिता
बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पन नाथ गोस्वामी ने की। इस दौरान पूर्व पटवारी अमर नाथ, हरीश नाथ, ग्रीश सिंह , गणेश सिंह , पूरन सिंह ,मदन नाथ, हरीश सिंह, सुंदर सिंह , पुष्पा कांडपाल , ममता देवी , बबिता राना, हंसी देवी , गीता , बिसन सिंह, मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बैठक में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही। वहीं, स्थानीय मीडिया से अर्जुन राणा ने भी सहभागिता कर ग्राम सभा की गतिविधियों को कवर किया।
बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में यह विश्वास जताया कि नई पंचायत टीम सामूहिक प्रयासों से क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगी।
