गुड़ न्यूज़ : रिठाड़ बनतोली सड़क निर्माण कार्य शुरु
बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख ) विकास खण्ड गरुड़ अंतर्गत द्योनाई घाटी क्षेत्र में आखिर आज वो घड़ी दशकों के एक लंबे इंतजार के बाद आ ही गई जब आज जनता की एक बेहद जरूरी व अति महत्वपूर्ण जायज मांग रिठाड़ बनतोली मोटर मार्ग का श्री गणेश किया गया।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस सड़क के बन जाने पर डुमलोट से लेकर रिठाड़ ग्राम तक तथा समस्त इलाके को इसका लाभ मिलने की उम्मीद जाहिर की है। इसके निर्माण हो जाने से न केवल जनता को सुलभ यातायात मिल सकेगा बल्कि भविष्य की भवन निर्माण की समस्त सामग्री भी सस्ते व ससमय उपलब्ध हो पाएगी।
यहाँ आपको यह भी बताते चले कि क्षेत्र के इस मात्र 1 किमी मोटर मार्ग के लिए स्थानीय जनता को हमारे जनप्रतिनिधियों ने कई दशकों से आश्वाशनो की घुट्टी पिलाई ओर जनमानस उनकी उस जादुई घुट्टी का विश्वास कर उनकी ताजपोशी लगातार बारी बारी करती गई।
बहरहाल क्षेत्र में इस बात की बेहद खुशी है कि देर आयद दुरस्त आयद अब यह सड़क रिठाड़ के रास्ते क्षेत्र का अति दूरस्थ ग्राम रनकुनी तक पहुच सकेगी व उस ग्रामवासियों को भी आधुनिक काल की इस बेहद जरूरी लाईफ लाईन से कवर कर दिया जाएगा।
इस मोटर मार्ग के शुभारंभ पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों मदन कांडपाल ग्राम प्रधान बनतोली अर्जुन राणा जिलाध्यक्ष बन पंचायत हरीश जीना प्रधान भतड़िया किसन बोरा द्योनाई मंगल राणा प्रधान कोट्टुलारी सुंदर गिरी प्रधान कफलड़ूंगा सहित अनेक लोगो ने क्षेत्रीय विधायक चन्दन दास व जिला पंचायत सदस्य शिब सिंह विष्ट का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।