कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकर्ता लोस चुनाव की तैयारियों में जुटेंः डोभाल
देहरादून ( आखरीआंख ) उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस की प्रथम बैठक कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के सभी जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा की उत्तराखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लिए कांग्रेस पार्टी ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं ऐसे में हमारे समुदाय की जिम्मेदारी बनती है कि हम कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें।
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों से 15 दिन के भीतर जिला कार्यकारिणी का गठन करने को कहा है बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून चमन सिंह ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण केंद्र सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में ओबीसी की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। बैठक में गढ़वाल मंडल के टिहरी उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और हरिद्वार लोगों के जिलों के अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव पूर्व प्रमुख लोकेंद्र सिंह रावत, उप प्रमुख जिला अध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, जसपाल सिंह परमार, रविंद्र कुमार, रितेश जायसवाल, मोहम्मद खालिद, शेर सिंह सैनी, शिव चरण सिंह भंडारी, रघुवीर शाह, आरती पवार, तरंग कांबोज, जयपाल राणा, अजबिन सिंह पवार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष टिहरी अमेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।