December 5, 2025

बागेश्वर पुलिस का सख्त रुख: रेट्रो साइलेंसर, प्रेशर हार्न और स्टंटबाजी करने वालों पर अब चलेगा हंटर


ध्वनि प्रदूषण रोकने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान जारी

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/कपकोट के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत बिना हेलमेट, वाहन पर तीन सवारी, ओवरलोडिंग, बिना सीट बेल्ट, नशे में या खतरनाक तरीके से वाहन चलाने तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को जनपदभर में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 27 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालानी कार्रवाई की। इनमें से 1 वाहन को सीज किया गया तथा 2 वाहनों का कोर्ट चालान किया गया।

कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान वाहन संख्या UK05A0761 (बुलेट) में अवैध रूप से रेट्रो साइलेंसर लगाए जाने पर उसे मौके पर ही एम.वी. एक्ट के अंतर्गत सीज किया। पुलिस ने बताया कि इस तरह के मॉडिफाइड साइलेंसर न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि ये ध्वनि प्रदूषण बढ़ाकर आम नागरिकों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहर में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखना, सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और नागरिकों को शांत एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध रूप से वाहनों को मॉडिफाई करने, रेस ड्राइविंग या स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे केवल कंपनी द्वारा निर्धारित साइलेंसर का ही उपयोग करें और अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का अवैध परिवर्तन न करें।

“सुरक्षित यातायात सभी की जिम्मेदारी है — नियमों का पालन करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।” एसपी बागेश्वर