December 5, 2025

गरुड के युवक का शव मिला देवाल में


पौड़ी ।   देवाल बाजार में स्थित एक कमरे में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव मिला है। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को बरामद कर पोस्टर्माटम के लिए कर्णप्रयाग भेजा हैं। मिली जानकारी के अनुसार मनोज चन्द्र 26 वर्ष पुत्र मदनमोहन जोशी ग्राम जिनखोला थाना गरूड़ बागेश्वर वर्तमान में जनता हाईस्कूल सरकोट में र्क्लक के पद पर कार्यरत थे। जो देवाल बाजार मे किराए के मकान में रहते थे। मकान मालिक दीप चन्द्र ने पुलिस को सूचना दी की मनोज चन्द्र कल से कमरे से बाहर नहीं निकले। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष थराली व चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और दरवाजे को तोड़ा गया तो कमरे में मनोज चन्द्र मृत अवस्था में मिले। थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। शव का पंचनामा भर कर पोस्टर्माटम के लिए ले जाया गया है। पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाही कि जाएगी।