नगरपंचायत गरुड़ क्षेत्र में बंद पड़े कलवर्ट खुलने शुरू, अध्यक्ष भावना वर्मा ने विभागों संग किया निरीक्षण
गरुड़ , बागेश्वर । नगरपंचायत गरुड़ के अंतर्गत टीटबाजार और बैजनाथ क्षेत्र में लंबे समय से बंद पड़े कलवर्टों को खुलवाने की दिशा में अब ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा ने जल संस्थान, सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया।
अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि कलवर्ट बंद होने से स्थानीय लोगों को जलभराव से लेकर आवागमन तक गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार संबंधित विभागों को पत्राचार किया गया, लेकिन कार्रवाई न होने पर नगर पंचायत ने जिलाधिकारी को शिकायत भेजी। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान भावना वर्मा ने अधिकारियों को तत्काल कलवर्ट खोलने के निर्देश देते हुए कहा कि जनता की सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि बरसात से पहले इन दोनों स्थानों पर कलवर्ट सुचारु करना बेहद जरूरी है।
इस दौरान सभासद बबीता नेगी, व्यापार संघ के सचिव राहुल बिष्ट, समाजसेवी हेम वर्मा, रवि बगड़वाल, विक्की रावत सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि अब वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान जल्द होगा।
