बागेश्वर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी
बागेश्वर । पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत 1 दिसंबर 2025 को सभी थानों और कोतवाली क्षेत्रों में देर रात तक पैदल गश्त के साथ वाहनों की गहन जांच की गई। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, वहीं संदिग्ध तथा बाहरी व्यक्तियों से पूछताछ कर उनका सत्यापन भी किया गया।
चेकिंग के दौरान एमवी एक्ट के तहत 37 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान किया गया, जबकि 11 वाहनों को कोर्ट चालान किया गया। धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर शांति भंग करने वाले 21 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। इसके अलावा 12 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन भी संपन्न किया गया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
