January 29, 2026

बिजली दरों में 16.23% बढ़ोतरी जनता पर ‘डाका’ : आर्य


हल्द्वानी । नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ऊर्जा निगम बोर्ड के बिजली दरों में 16.23 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव को जनता पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि महंगाई से जूझ रही जनता पर उत्तराखंड सरकार ने एक और बोझ लाद दिया है। यह फैसला जनविरोधी ही नहीं, बल्कि प्रदेशवासियों की आर्थिक कमर तोड़ने वाला कदम है। शुक्रवार को प्रेस को जारी एक बयान में आर्य ने कहा कि उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है, लेकिन विडंबना है कि जिन लोगों ने बिजली परियोजनाओं के लिए जमीन, गांव और अपनी संस्कृति तक गंवाई, आज वही सबसे महंगी बिजली खरीद रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार की बिजली नीति आज ‘सेवा आधी, बिल दोगुना’ बनकर रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में न गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल रही है, न समय पर मेंटेनेंस। ऐसे में दरें बढ़ाने का प्रस्ताव जनता के साथ खुला खिलवाड़ और सरकार की नाकामी का प्रमाण है। नेता प्रतिपक्ष ने ऊर्जा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा महंगी दरों पर बिजली खरीदने को सीधा घोटाले का विषय बताते हुए इसकी जांच की मांग भी की। उन्होंने कहा कि जब देश में गैस, पेट्रोल और खाद्य पदार्थों के दाम रोज चढ़ रहे हों, तब उत्तराखंड सरकार का बिजली महंगी करना जनता पर मंहगाई का दोहरा कहर ढालने जैसा है। आर्य ने कहा कि डबल इंजन सरकार का विकास सिर्फ जनता की जेब काटने वाली नीति के रूप में सामने आ रहा है। बिजली दर वृद्धि जनता का विकास नहीं, बल्कि जनता का शोषण है।