November 22, 2024

पंचम अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन उत्तराखंड संस्कृति विश्वविद्यालय में आज से

हरिद्वार,  ( आखरीआंख )  उत्तराखंड सँस्कृत विश्वविद्यालय एवं इंडियन एसोशिएसन ऑफ योग के सयुंक्त तत्वावधान में दो दिवसीय पांचवे अंतराष्ट्रीय योग सम्मेलन का आयोजन कल (आज) से प्रारम्भ हो रहा है ।सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के कर कमलों द्वारा होगा।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड संस्कृति विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कामाख्या कुमार ने बताया कि   शनिवार से 4 सत्रों में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में लंदन ,इंग्लैंड दुबई के अलावा देश भर से करीब 700 लोग भाग लेंगे। सचिव डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ने बताया योग द्वारा मानव उत्कर्ष विषय पर प्रख्यात विद्वान ,शिक्षाविद एवं शोधार्थी योग द्वारा मानव उत्कर्ष विषय पर अपने विचार रखेंगे।उन्होंने बताया कि सम्मेलन में कुल चार सत्र होंगे।जिनमे योग द्वारा आध्यात्मिक विकास, मानोबैज्ञानिक विकास,शारीरिक उत्कर्ष, वैश्विक शांति सहित मानव के सर्वागीण विषय सहित कुल नौ विषय पर प्रतिभागियों द्वारा मंथन किया जाएगा । इस अवसर पर डॉ राम रतन खंडेलवाल, शिव चरण नौतियाल व अनूप बहुखंडी उपस्थित थे।