January 29, 2026

सनसनीखेज खुलासा : इंसानों के ब्लड बैग में भरा मिला 1,000 लीटर जानवरों का खून, अधिकारी हैरान


हैदराबाद । तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के काचीगुडा इलाके से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक अधिकारियों के भी होश उड़ा दिए हैं। यहाँ स्थित एक इंपोर्ट-एक्सपोर्ट फर्म पर ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (ष्ठष्ट्र) द्वारा की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में जानवरों का खून बरामद किया गया है। अधिकारियों को मौके से करीब 1,000 लीटर खून मिला है, जिसे बकरियों और भेड़ों से गैर-कानूनी तरीके से इक_ा किया गया था। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि जानवरों के इस खून को उन विशेष ब्लड बैग्स में पैक करके रखा गया था, जो अस्पतालों में इंसानों का खून सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
सेंट्रल ड्रग कंट्रोल के अधिकारियों ने हैदराबाद पुलिस और राज्य ड्रग कंट्रोल टीम के साथ मिलकर एक गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। फर्म के भीतर का नजारा देखकर रेड मारने गए वरिष्ठ अधिकारी भी दंग रह गए। जांच के दौरान परिसर से न केवल भारी मात्रा में खून मिला, बल्कि इसकी पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले कई अत्याधुनिक उपकरण भी बरामद हुए हैं। टीम ने मौके से एक ऑटोक्लेव मशीन, एक लैमिनार एयर फ्लो यूनिट, 110 भरे हुए ब्लड बैग और लगभग 60 खाली ब्लड बैग जब्त किए हैं।
ड्रग कंट्रोल अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इतनी बड़ी मात्रा में जमा किए गए इस खून का इस्तेमाल गैर-कानूनी क्लीनिकल ट्रायल, तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स या लैब टेस्ट के लिए कल्चर मीडिया तैयार करने में किया जाना था। फिलहाल फर्म का मालिक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस और संबंधित विभाग ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जब्त किए गए सामान की जांच की जा रही है।

You may have missed