December 23, 2024

जिलाधिकारी ने डाला धौनी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश

 

अल्मोड़ा ( आखरीआंख )  , सालम समिति अल्मोड़ा के तत्वावधान में जिला पंचायत परिसर धारानौला में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व देश को ‘‘जै हिन्द‘‘ का नारा देने वाले क्रान्ति इत स्व राम िंसंह धौनी की 127 वी जयन्ती समारोह हर्षोल्लास से मनाई गयी इस मौके पर समिति द्वारा स्व धौनी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाशित फोल्डर का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया ।

इस अवसर पर स्व धौनी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद आयोजित समारोह को सबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती महरा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जो दमन किया उस बर्बरता के बावजूद देश को ‘‘जै हिन्द‘‘ का नारा देने वाले क्रान्ति दूत स्व राम सिंह धौनी ने हार नहीं मानी । उन्होंने कहा धौनी ने स्वतंत्रता आन्दोलन की अलख सालम में ही नहीं पूरे देश में जगाई उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समिति के हर रचनात्मक कार्य में सहयोग किया जायेगा । उन्होंने स्व धौनी को श्रृछान्जलि अर्पित करते हुए लोगों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया ।

विशिष्ट अतिथि डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने स्व धौनी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश प्रेम व स्वाभिमान के खातिर उन्होंने डिप्टी कलैक्टर के पद को ठुकरा दिया तथा देश बन्धु व स्वदेश पत्रिका का सम्पादन कर उन्होंने जहां लोगों में आजादी के लिए जागृति फैलाई वहीं शाक्ति अखवार का संपादन कर गांधी जी के विचारों का प्रचार प्रसार किया उन्होंने धौनी पर प्रकाशित फोल्डर की सराहना करते हुए कहा कि धौनी के जीवन पर विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिताऐं आयोजित की जानी चाहिए ताकि नई पीढी को धौनी के बारे में पूरी जानकारी मिल सके ।

समिति के सरक्षमंडल के सदस्य एड गोविन्द लाल वर्मा की अध्यक्षता व समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र रवत के संचालन में हुए समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, प्रो एसएस पथनी, उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, समिति के सचिव अमरनाथ रजवार, कोषाध्यक्ष विशन सिंह बोरा, लोकमणि भट्ठ, विपिन जोशी, लता तिवारी, विनोद जोशी, भगीरथ पाण्डे, चन्द्रमणि भट्ठ, गिरीश मल्हेत्रा, शंकर सिंह चिलवाल, मदन सिंह बिष्ट, उमेश भट्ठ, गोविन्द बिष्ट, मनोज पाण्डे, देवेन्द्र धौनी नन्दन सिंह सिजवाली ने अपने विचार व्यक्त किये समारोह में बड़ी सख्ंया में लोग मौजूद थे अन्त में पुलवामा के शहीदों व समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य राधे सिंह बिष्ट को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धान्जलि अर्पित की गयी ।