बागेश्वर में सेंट्रो कार दुर्घटना में पति पत्नी की मौत
बागेश्वर ( आखरीआंख ) जिला आपदा प्रबंधन ने अवगत कराया गया है कि लगभग 9बजे बागेश्वर अंतर्गत रीमा रोड चिड़ग गधेरे के निकट एक ऑल्टो कार लगभग 100 मीटर नीचे खाई मैं गिर गयी है,सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँच गयी है,टीम दुवारा बताया गया है कि कार मैं 2 लोग 1 महिला व 1 पुरुष सवार थे, जिनकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी है। टीम द्वारा अवगत कराया गया है कि सेंट्रो कार नम्बर Uk 02 71 99 में दोनों पति पत्नी सवार थे।
श्रीमती अनिता देवी पत्नी गुलाब सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष व पुरूष श्री गुलाब सिंह पुत्र श्री गोविंद सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी रेखोला ,सनेती तहसील दुगनाकुरी बताये जा रहे है।
दुर्घटना के कारणों की गहन तफ्तीश जारी है।