रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण 4 मार्च को देहरादून में
देहरादून, ( आखरीआंख ) रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार 4 मार्च को देहरादून के सर्वे एस्टेट स्थित प्रेक्षागृह में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्बोधित करेंगी। इस सम्बन्ध में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कालीदास रोड़ स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय के सभागार में अधिकारियों एवं पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधियों संग बैठक की।
विधायक जोशी ने बताया कि 4 मार्च को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देहरादून प्रवास पर हैं और वह सर्वे प्रेक्षागृह में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्बोधित करेंगी। उन्होनें बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं हरिद्वार सांसद डा0 रमेश पोखरियाल निशंक उपस्थित रहेगें। उन्होनें बताया कि हाल ही में वायुसेना द्वारा दुश्मन देश पाकिस्तान पर हवाई हमले में कामयाबी के बाद उनका यह पहला देहरादून प्रवास है। उन्होनें बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों द्वारा रक्षा मंत्री को सम्मानित किया जाऐगा। इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण बिग्रेडियर केबी चन्द्र, उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहित पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।