अर्जुन राणा बने जैव विविधता प्रबन्धन समिति के ब्लॉक अध्यक्ष
बागेश्वर , गरुड़ ( आखरीआंख ) गरुड़ विकास खण्ड में जैव विविधता प्रबन्धन समिति की एक आम बैठक में अर्जुन राणा को प्रबन्धन समिति का ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया।
विगत दिवस विकास खण्ड सभागार में जैव विविधता प्रबन्धन समिति की एक आम बैठक का आयोजन मा , ब्लॉक प्रमुख श्री भरत फर्स्वाण की अध्यक्षता में सम्पन हुई ।
बैठक में उत्तरापथ सेवा संस्थान पिथौरागढ़ के परियोजना समन्वयक राजेन्द्र सिंह रौतेला व क्षेत्र सहायक महेश चंद्र की निगरानी में ब्लॉक प्रबन्धन समिति का चुनाव किया गया। जिसमें अर्जुन राणा को अध्यक्ष व हरीश राम को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। समिति के अन्य निर्वाचित सदस्यों में कविता नेगी मनोहर सिंह हरि राम प्रकाश कोहली व बसन्ती देवी शामिल है।
चुनाव उपरांत परियोजना समन्वयक श्री रौतेला ने बताया कि समिति भविष्य में क्षेत्र के विकास हेतु एक मील का पत्थर साबित होगी । कहा कि समिति सभी क्षेत्रों में जैसे कृषि जड़ीबूटियों सब्जी उत्पादन व पशुपालन सहित सभी विभागों में आम आदमी के जीवन स्तर को सुधारने में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।