कर्मचारियों को अब 12 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता
देहरादून, ( आखरीआंख ) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले त्रिवेंद्र कैबिनेट ने आखिरी बैठक में कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले पर मुहर लगाई। अभी तक कर्मचारियों को यह भत्ता 9 फीसदी मिलता था। अब इसे बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी।