आखरीआंख परिवार की ओर से सभी सुधि पाठको को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
कर्पूरगौरं करुणावतारं, संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम्।
सदावसन्तं हृदयारविन्दे, भवं भवानीसहितं नमामि॥
भोले की महिमा है अपरम्पार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार।
शिव की दया आप पर बनी रहे,
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें।
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का सबसे प्रचलित त्यौहार माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की आराधना और उपवास किया जाता है। कहते हैं इस दिन भगवान शंकर और मां पार्वती का विवाह हुआ था। भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए शिवभक्त काफी जतन करते हैं। आध्यात्मिक दृष्टि से भी महाशिवरात्रि को अहम माना जाता है। इस दिन लोग पूरी रात जागते हैं और भगवान शिव की कृपा पाते हैं।
एकबार पुनः आखरीआंख परिवार की ओर से आपको महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
सम्पादक
आखरीआंख