September 19, 2024

बेरोजगारों ने न्याय देवता गोलू दरबार में डाली घात 

अल्मोड़ा, ( आखरीआंख ) बार-बार मांग के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से बीएड प्रशिक्षित व टीईटी प्रथम उत्तीर्ण बेरोजगारों ने अब पहाड़ के न्याय देवता गोलू दरबार में गुहार लगाई है। प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और जल्द न्याय के लिए गोलू देवता के दरबार में अपनी लंबित मांग से संबधित अर्जी टांगी। इस दौरान गोलू देवता से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की विनती की गई है।
चितई स्थित न्याय देवता गोलू दरबार में लगाई गई अर्जी में प्रशिक्षित बेरोजगारों ने अपनी व्यथा का बखान किया है। प्रार्थना पत्र में प्रारंभिक शिक्षा विभाग तथा सरकार द्वारा बीएड व टीईटी प्रथम उत्तीर्ण बेरोजगारों के हितों की अनदेखी की पीड़ा प्रस्तुत की है। कहा है कि सरकार ने 14 दिसंबर, 2018 को कैबिनेट की बैठक में विगत 25 वर्षो से चली आ रही नियमावली को जिस प्रकार बदला उससे राज्य के पढ़े लिखे नौजवानों के हितों के साथ कुठाराघात हुआ है। साथ ही न्याय देवता से प्रार्थना की गई है कि बेरोजगारों के भविष्य को देखते हुए न्याय देवता प्रारंभिक शिक्षा विभाग व उत्तराखंड सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे सरकार नियमावली में संशोधन कर सके। गोलू देवता से नई नियमावली को निरस्त कर पुरानी नियमावली को ही यथावत जारी रखने संबंधित बुद्धि प्रदान करने की विनती की गई है। जिससे प्रशिक्षित बेरोजगारों के भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो सके। गोलू देवता के दरबार में अर्जी लगाने वालों में मनदीप कुमार टम्टा, नवल किशोर, प्रदीप टम्टा, तरुण प्रसाद, गणेश राम, भुवन राम, राजकुमार, हेमंत कुमार व मनोज कुमार समेत अनेक प्रशिक्षित बेरोजगार शामिल रहे