December 23, 2024

13 बोतल अवैध शराब के साथ चौकी रीमा द्वारा किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर ( आखरीआंख )  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 03/03/2019 को चौकी रीमा में सुरेन्द्र सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह रावत निवासी ग्राम- नैल पोस्ट- भटौली पट्टी अमसारीकोट, बागेश्वर हाल- रीमा को 13 बोतल अंग्रेजी शराब मय मोटर साईकिल से परिवहन करते पकड़ा गया। जिस सम्बन्ध में चौकी हाजा में मु0 Fir no- 10/19 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में . उ0नि0 जीवन सिंह चुफाल चौकी प्रभारी रीमा कां0 ना0पु0 प्रदीप कुमार चौकी रीमा  कां0 ना0पु0 मनोज कुमार चौकी रीमा शामिल है।