अल्मोड़े में पंचायती चुनाओं की तैयारियां शुरू
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानी) नितिन सिंह भदौरिया ने अवगत कराया है कि पंचायत निर्वाचक नामवलियो के विस्तृत पुर्नरीक्षण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय सारणी निर्धारित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम व पता कराने, गलत प्रविष्टियों के निष्कासन तथा पात्र व्यक्तियों के नाम सम्मलित करान ेका अवसर दिया गया हैं 01 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति भी अपना निर्वाचक नामावली में अपना नाम अंकित करा सकते है। उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के समस्त विकास खण्ड़ो की ग्राम पंचायतो की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण किया जाना है पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 15 व 16 मार्च, 2019 को क्षेत्र पंचायत नोडल अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्टी्रकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्टी्रकरण अधिकारियो की नियुक्ति, 18 व 19 मार्च, 2019 को ग्राम पंचायत वार विस्तृत पुनरीक्षण हेतु संगणको, पर्यवेक्षको की नियुक्ति, 22 मार्च से 26 मार्च, 2019 तक कार्यक्षेत्र आवंटन तथा तद्संबधी जानकारी प्राप्त करना एवं प्रशिक्षण देना और गणनाध्सर्वेक्षण से सम्बन्धित आवश्यक लेखन सामाग्री उपलब्ध कराना, 27 मार्च से 08 अप्रैल, 2019 तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणनाध्सर्वेक्षण करना, 09 अप्रैल से 11 अप्रैल, 2019 तक प्रारुप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां तैयार करना, 12 व 13 अप्रैल, 2019 को प्रारुप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां पंचास्थानि चुनावालय मे जमा करना, 15 अप्रैल से 04 मई, 2019 तक प्रारुप निर्वाचक नामावलियों की डेटा-इन्ट्री करना, 05 मई से 11 मई, 2019 तक प्रारुप निर्वाचक नामावालियों की फोटो स्टेट प्रतियां तैयार करना, 13 मई से 16 मई, 2019 तक प्रारुप निर्वाचक नामावालियों की प्रतियां नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान केन्द्रवार तैनात किय गये कर्मचारियों को जन सामान्य के निरीक्षणार्थ उपलब्ध करना, 17 मई 2019 को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन, 18 मई से 24 मई, 2019 तक निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराना तथा दावा एवं आपत्तियां प्राप्त करना, 25 मई से 31 मई, 2019 तक प्राप्त दावें एवं आपत्तियों की जांच एवं निस्तारण करना, 01 जून से 03 जून, 2019 तक पूरक सूची की पाण्डुलिपियां तैयार करना, 04 जून, 2019 को पूरक सूची की पाण्डुलिपियां पंचास्थानि चुनावालय को उपलब्ध कराना, 05 जून से 12 जून, 2019 तक पूरक सूचियों की डेटा इंन्ट्री करना एवं फोटो स्टेट प्रतियां तैयार करना तथा मूल सूची के साथ संलग्न करना, 13 व 14 जून, 2019 को तैयार निर्वाचक नामावली को नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्राप्त कराना, 15 जून, 2019 को निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा