बड़ी खबर: बागेश्वर पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता, 20 लाख की 424 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
बागेश्वर ( आखरीआंख ) पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक- 13/03/2019 को बागेश्वर एस0ओ0जी0 व थाना काण्डा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक मकान के गोदाम में 424 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक अभियुक्त आलम सिंह पुत्र श्री देव सिंह निवासी- काण्डे कन्याल थाना- काण्डा, बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया कि वह काण्डा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन है तथा गोदाम में शराब आगामी चुनावों में उपयोग के लिए रखा गया था। मौके पर आबकारी निरीक्षक को बुलाया गया तथा उनके द्वारा जांच करने पर यह गोदाम अवैध पाया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। बरामद माल की कीमत लगभग 20,00000 ( बीस लाख) आंकी गयी। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय द्वारा टीम की सराहनीय कार्य को देखते हुए नकद इनाम देने की घोषणा की गई।
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई शराब रायल स्टैग व्हिस्की- 48 पेटी, मैक्डावल न0-01 – 39 पेटी, 08 pm व्हिस्की – 147 पेटी 08 pm व्हिस्की हॉफ- 48 पेटी,बरमूडा रम हॉफ- 43 पेटी,बरमूडा रम क्वाटर- 49 पेटी, 08 pm व्हिस्की क्वाटर- 50 पेटी, है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री0 पंकज जोशी (प्रभारी एस0ओ0जी0) उ0नि0 श्री0 गोविन्द बल्लभ भट्ट (थानाध्यक्ष कांडा का0 ना0पु0 हेम चन्द्र मठपाल एस0ओ0जी0 का0 ना0पु0 चन्दन राम कोहली एस0ओ0जी0 का0 ना0पु0 इमदाद हुसैन एस0ओ0जी0 का0 ना0पु0 मनोहर कापड़ी थाना काण्डा का0 ना0पु0 शेखर जोशी थाना काण्डा व आबकारी टीम निरीक्षक श्री गोविन्द सिंह मेहता माधोराम कैलाश चन्द्र शामिल रहे ।