भतरौजखान पुलिस ने 08 किलो अवैध गाॅजे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा ( आखरीआंख ) श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लोक सभा चुनाव-2019 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्षता पूर्वक सम्पादित कराने एवं नव-युवाओं में नशाखोरी को रोकने हेतु जनपद में चलाये जा रहे आॅपरेशन नया सवेरा के तहत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत दिनाॅक- 13.03.2019 को उ0नि0 इन्द्र सिंह, एचसीपी विजय सिंह, का0चन्द्रपाल थाना भतरौजखान द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान में दौराने चैकिंग दिनेश सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी- कोटा पिंजाॅली वल्ली पौड़ी गढवाल के कब्जे से दो बैगों में – 04-04 किलो अवैध गाॅजा कुल- 08 किलो कीमत- 32000 रूपये बरामद कर उक्त अभियुक्त दिनेश सिंह को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में मु0अ0सं0- 06/2019 धारा-8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। उ0नि0 राजीव उप्रेती ने बताया कि धूमाकोट से रामनगर की ओर जा रही बस को पुलिस द्वारा चैक करने पर बस में सवार दिनेश सिंह के दो बैगों में से आठ किलो गाॅजा बरामद किया गया।